आए दिन WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नया पेश कर रहा है। अब हाल ही में एक नया और खास फीचर ऐड किया गया है। इस फीचर का नाम Voice Message view once है। यूं तो view once पहले से ही था लेकिन ये फोटोज और वीडियोज के लिए था। लेकिन अब ये Voice Message के लिए भी उपलब्ध है।
Voice Message view once पर ग्रीन कलर का Logo होगा। जिससे कि इसे पहचाना जा सकेगा कि इसे एक बार सुनने के बाद ये अपने आप गायब हो जायेगा। आपको बता दें कि यदि व्यू वन्स वॉयस मैसेज को एक बार ओपेन कर दिया जाए तो वह अपने आप डिलीट हो जाएगा और फिर इसे दोबारा नहीं सुना जा सकेगा। सबसे खास बात तो यह है कि इस मैसेज को किसी को फॉरर्ड भी नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 18 दिसंबर तक कर लें ये काम, वरना बंद हो जायेगा आपका अकाउंट
वॉयस मैसेज को view once की लिमिट में सेट कर दिया है। ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक व्यू वन्स के रूप में भेजे गए वॉयस मैसेज भेजे जाने के 14 दिन बाद तक ही उपलब्ध रहेंगे इसके बाद फिर खुद डिलीट हो जायेंगे।
एंड्रॉयड डिवाइस पर यूजर्स उन्हें भेजे गए वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए मूल स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुद से डिलीट हो जाने वाले मैसेज को यूजर्स के द्वारा फ्यूचर के लिए सेव या स्टोर नहीं किया जा सकता है। ये मैसेज डिफ़ॉल्ट रूप से ये ऑप्शन प्रदान नहीं करते हैं।