WhatsApp New Feature: आज के दौर में WhatsApp के जरिए लोग धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। WhatsApp पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज करके यूजर्स के साथ फ्रॉड हो रहा है। इन फेक कॉल्स को रोकने के लिए WhatsApp एक नया फीचर (WhatsApp New Feature) लेकर आ रहा है। इस फीचर का नाम है Silence Unknown Callers. इस फीचर के जरिए यूजर्स अनजान नंबर से आने वाले कॉल को म्यूट कर पायेंगे।
अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स म्यूट हो जाएंगे (WhatsApp New Feature)
Silence Unknown Callers अनजान नंबर से आने वाले फर्जी कॉल्स से बचाने में मदद करेगा। इस फीचर को इनेबल करने के बाद अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स म्यूट हो जायेंगे। यूजर्स म्यूट कॉल्स को नोटिफिकेशन सेंटर और कॉल्स टैब में देख सकेंगे। इस फीचर की सहायता से यूजर्स को फ्रॉड कॉल्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों से छुटकारा मिलेगा।
इस तरह से काम करेगा Silence Unknown Callers फीचर
बीते साल WhatsApp ने WhatsApp Community फीचर को लॉन्च किया था जो ग्रुप एडमिन्स को एक जैसे ग्रुप्स को एक जगह सेट करने में सहायता करता है। लेकिन इस फीचर में एक बड़ी कमी देखने को मिली थी। WhatsApp Community फीचर के कारण एक साथ ऐड किए गए ग्रुप्स के मेंबर्स एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर देख सकते हैं। जिसकी वजह से स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ गई। लेकिन अब वॉट्सऐप ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए एक फीचर पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल ये फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है।
तिहाड़ जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली
https://garimatimes.in/delhi-liquor-case-manish-sisodias-holi-will-be-celebrated-in-tihar-jail/
Silence Unknown Callers फीचर के जरिए यूजर्स स्पैम कॉल से छुटकारा पा सकेंगे। संभावना जताई जा रही है कि ये फीचर स्पेशली प्रैंक, स्पैम और हरैसिंग कॉल्स को रोक सकता है। ऐसे में इस नए फीचर की सहायता से WhatsApp यूजर्स को काफी हद तक मदद मिलने की संभावना है।