सादगी में भी लगेंगी खूबसूरत अगर पहनेंगी शहनाज गिल की तरह सूट
पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी फैंस की पसंदीदा हैं.
शहनाज के पास शानदार सूट कलेक्शन है जिन्हें आप कापी कर सकती हैं.
आप इस तरह का प्लेन एंब्रायडरी सूट पहन सकती हैं. सादगी के साथ-साथ आपका लुक फैशनेबल भी लगेगा.
इस कलीदार सूट में शहनाज बहुत खूबसूरत लग रही हैं. ऐसा सूट आप किसी खास फंक्शन में पहन सकती हैं.
ऐसा मिरर प्लाजो सूट आपको हर मौके पर खास लुक देगा.
ऐसा वेलवेट सूट आपको अट्रैक्टिव और शानदार लुक देगा.
शाही और रॉयल लुक चाहिए तो शहनाज की तरह ऐसा कश्मीरी सूट ट्राई करें.
ऐसा जरदोजी सूट पहनकर किसी महफिल में जायेंगी तो हर किसी की निगाहें आप पर ही टिक जायेगी.