इस नदी को छलांग लगाकर कर सकते हैं पार
आज हम आपको दुनिया की सबसे पतली नदी के बारें में बताने जा रहे हैं
दुनिया की सबसे पतली नदी हुआलाई नदी है
उत्तरी चीन में बहने वाली इस नदी के नाम दुनिया की सबसे पतली नदी होने रिकॉर्ड है
ये नदी 17 किलोमीटर लंबी है। ये नदी 10 हजार साल से बह रही है
यह नदी की औसत चौड़ाई 15 सेंटीमीटर है। एक जगह तो ये सिर्फ 4 सेंटीमीटर ही चौड़ी है
इस नदी की गहराई ऑडिटी सेंट्रल के रिपोर्ट के अनुसार 50 सेंटीमीटर है