इस देश की महिलायें जिदंगी में केवल एक बार नहाती हैं 

दुनिया भर में बहुत सारी परंपरायें हैं जिनका लोग सदियों से अनुसरण कर रहे हैं.

हम ऐसी महिलाओं के बारें में बताने जा रहे हैं जो पानी से नहीं बल्कि धूप से नहाती हैं.

अफ्रीका महाद्वीप स्थित उत्तरी नामीबीया में रहने वाली आदिवासी प्रजाति के लोगों की आबादी 50 हजार से अधिक है.

ये लोग अपने रंग, अनोखे आभूषण और अपनी संस्कृति के लिए मशहूर हैं.

इस प्रजाति की महिलाओं को पानी से नहाने पर पाबंदी है. 

ये महिलायें पूरे जीवन में केवल एक बार अपनी शादी में नहाती हैं.

अपने शरीर को साफ रखने के लिए ये महिलायें खास जड़ी बूटियों को पानी में उबालती हैं फिर उसकी भाप से शरीर को साफ करती हैं.

इस जनजाति की महिलायें घूप से अपनी स्किन को सुरक्षित रखने के लिए एक खीस लोशन लगाती हैं जो जानवरों की चर्बी से बना होता है.