महिलायें अपनी fertility बढ़ाने के लिए जरुर खायें ये चीजें

महिलाओं की प्रजनन क्षमता अच्छी रहे इसके लिए उनका खान-पान बेहतर होना बहुत आवश्यक है। 

इन चीजों को खाने से महिलाओं की प्रजनन ( fertility) क्षमता ब़ढ़ती है।

आयरन से भरपूर फूड 

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को खून की बहुत जरुरत पड़ती है। ऐसे में आयरन से भरपूर फूड अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

कैल्शियम रिच फूड

कैल्शियम रिच फूड

हड्डियां मजबूत रहें इसके लिए कैल्शियम का सेवन करना आवश्यक है। डेयरी प्रोडक्‍ट्स जैसे फोर्टिफाइड प्‍लांट बेस्‍ड मिल्‍क और पत्तेदार सब्जियां कैल्शियम का बेहतरीन स्‍त्रोत हैं। इनके सेवन से प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में बहुत मदद मिलती है।

फोलेट रिच फूड

फोलेट रिच फूड

महिलाओं की प्रजनन क्षमता बेहतर हो इसके लिए फोलेट बहुत जरूरी है। इसे बी-9 भी कहते हैं। पालक, ब्रोकोली और केला जैसी हरी सब्‍जियों में फोलेट की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड वाला फूड

ओमेगा-3 फैटी एसिड वाला फूड

सैल्मन और मैकेरल, चिया बीज और अखरोट जैसी फैट रिच फिश ओमेगा-3 के बेहतरीन स्‍त्रोत हैं। इन खाद्य पदार्थों के सेवन से न केवल पीरियड रेगुलर होते हैं, बल्कि सूजन को कम करके प्रजनन स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव भी डालते हैं।

सप्‍लीमेंट्स

सप्‍लीमेंट्स

आमतौर पर महिलाओं के शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी होती है। इसे पूरा करने के लिए डायट्री सप्लीमेंट लेने के लिए कहा जाता है।

एंटीऑक्सीडेंट

एंटीऑक्सीडेंट

जामुन, खट्टे फल, मेवे, गाजर और शकरकंद जैसी सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं ये प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में कारगर हैं।