रात में क्यों नही जलती है ताजमहल की लाइट
ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है.
ताजमहल का दीदार करने के लिए दुनिाभर से लोग आते हैं.
क्या आप जानते हैं रात में ताजमहल की लाइट क्यों नहीं जलाई जाती है ?
शायद ही आपको पता हो कि रात में ताजमहल की लाइट क्यों नहीं जलाई जाती है.
लाइट जलाने की वजह से कीड़े-फतिंगे आकर्षित होते हैं.
ये कीड़े ताजमहल में लगे संगमरमर को नुकसान पहुंचाते हैं.
साल 1997 में ताजमहल की लाइट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.
कीड़े संगमरमर पर मल त्याग ना कर सकें और ताजमहल की सुंदरता बरकरार रहे.