ट्रेन के आखिरी में क्यों बना होता है X का निशान

भारत की एक बड़ी आबादी ट्रेन में सफर करना पसंद करती है.

आपने गौर जरुर किया होगा कि हर ट्रेन के आखिर में X का निशान बना रहता है.

लेकिन  कभी सोचा है कि हर ट्रेन के आखिरी में ये निशान क्यों होता है ? 

रेलवे के कई फैक्ट्स ऐसे हैं जिनके बारें में हर किसी को पता नहीं है.

ट्रेन के आखिरी कोच पर X  के निशान का बहुत महत्वपूर्ण मतलब होता है.

X के निशान से पता चलता है कि ये ट्रेन का आखिरी डिब्बा है.

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ही X का निशान बनाया जाता है ताकि लोगों को पता लग सके कि पूरी ट्रेन गुजर चुकी है.