पीला ही क्यों होता है स्कूल बसों का रंग
आपने अक्सर सड़कों पर दौड़ती हुई स्कूल बसों का रंग पीला ही देखा होगा.
आपके मन में भी ये ख्याल तो जरुर आया होगा कि आखिर स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है ?
स्कूल बसों का रंग इसीलिए पीला होता है क्योंकि पीला रंग दूर से ही नजर आ जाता है.
ऐसे में दूसरे वाहन के ड्राइवर भी स्कूल बस को देखकर अलर्ट हो जाते हैं.
पीला रंग चमकीला होता है और कम रोशनी में भी रोड़ पर नजर आ जाता है.
पीला रंग चेतावनी का रंग होता है जो दूसरे वाहन चालक को अलर्ट करता है कि स्कूली बस रोड पर है. सावधानी बरतें.
पीले रंग की बस आसानी से किसी भी मौसम में दूसरे वाहन के चालकों को दिखाई देती है.