क्यों सेहत के लिए फायदेमंद है धतूरा
आयुर्वेद में धतूरे को औषधीय गुण वाला माना जाता है.
ये सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है.
अस्थमा में धतूरा बहुत फायदा करता है.
धतूरे का तेल भी फायदेमंद माना जाता है.
इस तेल से जोड़ों के दर्द और सूजन में आराम मिलता है.
धतूरा पाचन तंत्र में सुधार करता है.
धतूरे के तेल को बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ बहुत जल्दी होती है.
धतूरे का कुछ भाग जहरीला भी होता है.
धतूरा का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें.