शरीर में खुजली क्यों होती है?

खुजली को प्रुरिटस भी कहा जाता है।

 कई बार खुजली काफी परेशान करने वाली  हो जाती है।

जिसके कारण बेचैनी, नींद न आना, मोड़ खराब होना और कई समस्याएं हो सकती हैं।

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि शरीर में खुजली क्यों होती है।

शरीर में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं।

जैसे धूल, धूम्रपान, कुछ गलत खाने या दवाओं से एलर्जी होने पर शरीर पर लाल दाने और खुजली हो सकती है।

फंगल वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण भी शरीर में खुजली हो सकती है।

गर्मी, धूप, ठंडी हवा या केमिकल्स के संपर्क में आने से शरीर में जलन और खुजली हो सकती है।

कुछ बीमारियां जैसे लिवर रोग, गुर्दे की बीमारी, एनीमिया, डायबिटीज, थाइराइड और कुछ कैंसर में भी शरीर में खुजली हो सकती है।