चेहरे पर क्यों पड़ते हैं डिंपल
चेहरे पर पड़ने वाले डिंपल खूबसूरती को बढ़ा देते हैं.
कुछ लोग तो डिंपल की चाहत में सर्जरी तक करवा लेते हैं.
लेकिन क्या आप चेहरे पर पड़ने वाले डिंपल का कारण जानते हैं ?
आज हम आपको इसका कारण बतायेंगे.
कई मामलों में डिंपल जेनेटिक होता है. अगर माता-पिता के गालों में डिंपल हैं तो बच्चों को भी होगा.
चेहरे पर डिंपल पड़ने के पीछे कई मांसपेशियां होती हैं जिसे जाइगोमैटिक्स कहा जाता है.
इस मसल के बंट जाने या छोटे रह जाने से गालों में डिंपल पड़ते हैं.
यहीं कारण गालों में डिंपल पड़ने के होते हैं.