सिडनी टेस्ट में भारत की क्यों बढ़ी मुश्किलें?

सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के बीच टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है।

कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान के बाहर चले गए और फिर करीब आधे घंटे के बाद वह मेडिकल टीम के साथ बाहर निकले।

 बुमराह ने 10 ओवर गेंदबाजी कर ली है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए, हालांकि अब दूसरे दिन बुमराह गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखाई देंगे।

बुमराह का इस तरह बाहर जाना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है।

हालांकि अभी बुमराह को लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है कि आखिर क्यों वह अचानक मैदान से बाहर गए।

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

 बुमराह ने सिनडी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी मुकाबले में मैदान से बाहर जाने से पहले कुल 32 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, उन्होंने सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए।