पेड़ों को सफ़ेद चूने से क्यों रंगा जाता है ?

पेड़ों को सफ़ेद चूने से रंगने से पेड़ की बाहरी परत सुरक्षित रहती है.

इससे पेड़ों की उम्र बढ़ती है.

पेड़ों की छालों में दरारें नहीं आतीं. 

पेड़ों को कीड़े-मकोड़ों से बचाया जा सकता है. 

पेड़ों को सूरज की किरणों से बचाया जा सकता है. 

पेड़ों के तने का तापमान कम रहता है. 

सड़क किनारे लगे पेड़ों को सफ़ेद चूने से रंगने से रात में रास्ता दिखता है.