गोल ही क्यों होती है रोटियां

दुनिया के हर देश में लगभग रोटियां ही खायी जाती है

जब से दुनिया मेें रोटी का अविष्कार हुआ तब से रोटी गोल ही है.

रोटी को चपाती, सफारी, चपाती, फुलका, शबाती और राशी के नाम से जाना जाता है.

अंग्रेजी में रोटी को ब्रेड फूड और चपाती कहते हैं. पूर्वी अफ्रीका में इसे चापो और स्पैनिश में मोलैट कहते हैं. 

पूरी दुनिया में 15 प्रकार की रोटियां बनाई जाती है.

आर्मेनिया में बनने वाली रोटी दुनिया की सबसे बड़ी रोटी होती है. यह नॉर्मल 8 रोटियों के बराबर होती है.

गोल रोटी को बनाने की सबसे बड़ी वजह इसे बनाने में आसानी होती है.

गोल रोटी तावे पर अच्छी तरह से पक जाती है.

रोटी गोल बनाने की सबसे बड़ी वजह इसे बेलने और पकाने में आसानी होती है.