सबसे पहले दुनिया में किसने पहना था चश्मा
चश्मा हमारी आंखों को सूरज की खतरनाक यूवी किरणों से बचाता है.
चश्मा सबसे ज्यादा गर्मियों में हमारे काम में आता है.
आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे पहले चश्मा किसने पहना था ?
चश्मे के अविष्कार को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं.
माना जाता है कि 13वीं सदी में चश्मे का अविष्कार किया गया था.
सबसे पहले नजर के चश्मे का अविष्कार किया गया था.
चश्मे का अविष्कार इटली के अलैसेंद्रो डि स्पिना और सल्विनो डिली आर्म्टी ने किया था.
दुनिया में सबसे पहले चश्मा किसने पहना था इसकी कोई खास जानकारी नहीं है.
धूप वाले और रंगीन चश्मे का अविष्कार चीन में किया गया था.