भारत के मशहूर अरबपतियों में आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल है, आप भी इन्हें जरूर जानते होंगे।
अगर आप सोशल मीडिया खासतौर से X पर एक्टिव रहते हैं तो आनंद महिंद्रा के ट्विट्स अक्सर आपको दिख ही जाते होंगे, लेकिन उनके निजी जीवन के बारे में कम लोग जानते होंगे।
महिंद्रा की पत्नी अनुराधा एक पत्रकार थीं और बाद में उन्होंने वर्व नाम की पत्रिका शुरू की, अब वो वर्व और मैन्स वर्ल्ड दो पत्रिकाओं की संपादक हैं।
आनंद महिंद्रा की दो बेटियां हैं, दिव्या और आलिका दोनों ही विदेश में रहती हैं, दोनों में से कोई भी महिंद्रा ग्रुप में लीडरशिप पोस्ट पर नहीं है।
दिव्या ने न्यूयॉर्क से डिजाइनिंग और विजुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है, 2015 से वह वर्व पत्रिका में एक आर्ट डायरेक्टर हैं, दिव्या ने मैक्सिकन मूल के एक कलाकार डॉर्ड जापाटा से शादी की और अमेरिका में बस गईं।
दूसरी बेटी अलीका ने एक फ्रांसीसी नागरिक से शादी की, अलीका भी अपनी मां अनुराधा के मैग्जीन में एडिटोरियल डारेक्टर है।
आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां और पत्नी महिंद्रा के कारोबार से दूर रहती हैं, उन्होंने अपनी बेटियों को अपने फैसले खुद लेने की पूरी आजादी दी है।