कौन थी दुनिया की सबसे खतरनाक महिला जासूस 

आज हम एक ऐसी महिला की बात कर रहे हैं जो सुंदर भी थी और चालाक भी थी.

इस महिला को दुश्मनों से राज निकलना बहुत अच्छे से आता था.

ये डांस जरुर करती थी लेकिन असल में यह एक गुप्त  मिशन पर होती थी.

आज जानते हैं दुनिया की सबसे खतरनाक महिला जासूस कौन थी ? 

इस महिला जासूस का नाम माता हारी था.

इसका असली नाम मारगरेट गीत्रूइडा जेल था. यह नीदरलैंड्स की रहने वाली थीं. 

यह एक मॉडल और डांसर थी.

लेकिन वर्ल्ड वॉर 1 के बाद यह फ्रांस और जर्मनी दोनों के लिए जासूसी करती थी.

अपने चालाक दिमाग की वजह से ये बड़े-बड़े अफसरों से राज निकलवा लेती थी.

साल 1917 में जर्मनी के लिए काम करने के लिए फ्रांस ने माता हारी की गोली मारकर  हत्या कर दी.