भारत की पहली महिला जर्नलिस्ट कौन थीं

आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.

ये दिन महिलाओं के साहस और जज्बे को समर्पित है.

आज हम जानेंगे भारत की पहली महिला जर्नलिस्ट कौन थीं? 

भारत की पहली महिला फोटो जर्नलिस्ट का नाम होमी व्यारावाला था.

होमी व्यारावाला ने पढ़ाई पूरी होने के बाद ही मुंबई के एक समाचात्र पत्र के लिए फोटो खींचना शुरू किया था

इसके बाद उन्होंने वक्त गुजरने के बाद, इसे ही अपना प्रोफेशन बना लिया था

उन्होंने आजादी से पहले और बाद के कई ऐतिहासिक क्षणाें को अपने कैमरे में कैद किया था