स्पेस में जाने वाली दुनिया की पहली महिला कौन थीं ? 

08 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.

महिलाओं को बराबरी का सम्मान और अधिकार देने के उद्देश्य से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.

महिलाओं के लिए ये दिन बहुत स्पेशल होता है.

आज जानते हैं स्पेस पर जाने वाली पहली महिला  कौन थी ? 

स्पेस में जाने वाली दुनिया की पहली महिला का नाम वेलेंटीना तेरेश्कोवा है.

वेलेंटीना तेरेश्कोवा का जन्म 6 मार्च 1937 को हुआ था.

वेलेंटीना तेरेश्कोवा सोवियत अंतरिक्ष यात्री थीं.

वेलेंटीना तेरेश्कोवा 16 जून 1963 को वोस्टोक 6 मिशषन पर अंतरिक्ष में गई थीं.