भारत में किस शख्स ने सबसे पहले खरीदी थी कार
आज के दौर में कार खरीदना तो आम बात हो गई है
अपनी कार में सैर करने की अलग ही बात हो ती है
लेकिन पुराने जमाने में कार खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं थी
आज हम आपको उस भारतीय शख्स के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे पहली बार देश में कार खरीदी थी
जमशेद टाटा भारत के पहले ऐसे नागरिक थे जिन्होंने 1898 में कार खरीदी थी
1897 में भारत में द क्रॉम्पटन ग्रीव्स बॉस नाम के अंग्रेज के पास कार हुआ करती थी इसके अगले ही साल जमशेद टाटा ने कार खरीद ली थी
भारत में सबसे पहली कार हिंदुस्तान एम्बेसडर आई थी। यह भारत में ही निर्मित होती थी। जो काफी हद तक यूके के मॉरिस ऑक्सफोर्ड पर आधारित थी
मॉरिस मोटर्स यूके के साथ तकनीकी सहयोग से कोलकाता में निर्मित किया गया था। यह 1948 में निर्मित की गी थी