कौन था भारत का पहला पायलट

देश में बड़े पैमाने पर युवा पायलट बनने की इच्छा रखते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के पहले पायलट कौन थे? 

जेआरडी टाटा भारत के पहले पायलट बने. 10 फरवरी 1929 को उन्हें पायलट का लाइसेंस दिया गया था.

जेआरडी टाटा  ने बाद में  एयर लाइन का बिजनेस शुरु किया. जिसका नाम बाद में बदलकर एयर इंडिया रख दिया गया.

जेआरडी टाटा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पेरिस के जेन्सन जे सैली स्कूल में की थी.

इसके बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए लंदन और जापान भी गए.

फिर वह भारत में वापस लौटे और बाद में ग्रामर का कोर्स करने लंदन गए.