कौन था भारत का पहला न्यूज एंकर
आज के दौर में टीवी चैनलों के कई जाने-माने न्यूज एंकर हैं.
बहुत सारे न्यूज रीडर ऐसे हैं जो अपने न्यूज बुलेटिन को पढ़ने और न्यूज को दर्शकों के सामने प्रजेंट करने के लिए फेमस हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के पहले न्यूज एंकर कौन थे ?
दूरदर्शन भारत का पहला टीवी चैनल था.
15 अगस्त 1965 को आकाशवाणी भवन के स्टूडियो ऑडिटोरियम से दूरदर्शन की ब्रॉडकास्टिंग शुरू की गई थी.
दूरदर्शन पर सबसे पहला न्यूज बुलेटिन प्रतिमा पुरी ने पढ़ा था.
प्रतिमा पुरी ने जो पहला न्यूज बुलेटिन पढ़ा था उसका ड्यूरेशन 5 मिनट का था.
प्रतिमा पुरी का असली नाम विद्या रावत था. प्रतिमा हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली थीं