भारत में किसने बेच डाला था ताजमहल, संसद और इंडिया गेट को 

इंडिया गेट, संसद और ताजमहल भारत के महत्वपूर्ण स्थल हैं. 

ये सभी स्थल भारत सरकार के अधीन हैं.

लेकिन एक शख्स ने ताजमहल, इंडिया गेट और संसद को बेच दिया था.

नटवरलाल नाम का एक भारतीय ठग था जिसने कई बार ताजमहल, संसद और इंडिया गेट को बेच दिया था.

ताजमहल को नटवरलाल ने तीन बार बेचा था.

नटवरलाल ने दो बार लाल किला को बेचा.

एक बार राष्ट्रपति भवन को बेच डाला था.

इतना ही नही एक बार तो नटवरलाल ने भारत का संसद भवन तक बेच डाला था.

इसलिए नटवरलाल को भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा ठग माना जाता है.