टेलीफोन पर किसने किया था पहला कॉल

आमतौर पर जैसे ही किसी का कॉल हमारे पास आता है तो हम पहला शब्द हैल्लो ही बोलते हैं.

आज के दौर में हम सभी के पास मोबाइल है. बिना स्मार्टफोन के तो लोग जी नहीं सकते हैं.

लेकिन मोबाइल से पहले टेलीफोन का दौर हुआ करता था.

टेलीफोन का अविष्कार Alexander Graham Bell ने किया था.

टेलीफोन पर जब पहली बार बात की गई थी तो हैल्लो नहीं बोला गया था.

10 मार्च 1876 को अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन पर पहली बार अपने दोस्त से बात की थी.

उन्होंने अपने दोस्त को हैल्लो शब्द नहीं बोला था.