दुबई के बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है
दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.
इसकी लंबाई 828 मीटर है. इसमें 163 मंजिल हैं.
बुर्ज खलीफा के निर्माण का कार्य 2004 में शुरु हुआ था.
साल 2010 में बुर्ज खलीफा बनकर तैयार हुआ.
बुर्ज खलीफा का निर्माण कराने वाले ग्रुप का नाम Emaar Properties है.
दुबई की रियल एरस्टेट कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज बुर्ज खलीफा की मालिक है. इस कंपनी के चेयरमैन मोहम्मद अलाबार है.
मोहम्मद अलाबार ने बुर्ज खलीफा के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी.