कौन हैं हर्षा रिछारिया, महाकुंभ में खूब बटोर रहीं सुर्खियां
सबसे सुंदर साध्वी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश-दुनिया से संत-महात्मा, साधु लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन इस कुंभ में एक महिला साध्वी काफी चर्चा में हैं।
कौन हैं ये महिला? वैसे आपको बता दें जिन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है, उनका नाम हर्षा रिछारिया है, वे भोपाल की रहने वाली हैं, फिलहाल उत्तराखंड में रहती हैं।
हर्षा रिछारिया ने खुद को गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज का शिष्य बताया है और वे निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हुई हैं, लेकिन खुद को साध्वी मानने से इनकार किया है।
क्या बोलीं हर्षा?हर्षा ने कहा, उन्हें साध्वी का टैग सोशल मीडिया ने दिया है, जो सही नहीं है, उन्होंने कहा अभी में पूरी तरह से इस दिशा में नहीं गई हूं, इसकी इजाजत अभी नहीं मिली है।
ग्लैमर और स्टारडम हर्षा का जीवन कभी ग्लैमर से भरा हुआ था, उन्होंने एंकरिंग से लेकर भक्ति गानों के अलबम में एक्टिंग भी की है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से साधना में लगी हुई हैं।
क्यों छोड़ दिया सब कुछ? ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने पर उन्होंने कहा, मुझे यहां पैसा शौहरत सब कुछ मिला पर सुकून नहीं और इसी तलाश में उन्होंने अपनी जिंदगी को विराम दे दिया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव 30 साल की हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 9.3 लाख से अधिक लोग फॉलो हैं, उन्होंने 21 जनवरी 2019 ट्रैवलर हर्षा नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था।