ट्रैफिक लाइट का अविष्कार किसने किया था
ट्रैफिक लाइट का अविष्कार जॉन पीक नाइट ने किया था.
जॉन पीक नाइट रेलवे में एक इंजीनियर थे.
साल 1868 में लंदन में ट्रैफिक लाइट का अविष्कार हुआ था.
पहली बार ट्रैफिक लाइट गैस लैंप से बनाई गई थी.
उस वक्त यह लाइट रात में जलती थी और दिन में बंद रहती थी.
पहली ट्रैफिक सिर्फ लाल औऱ हरे रंग की थी.
इसे लंदन के वेस्टमिंस्टर ब्रिज के पास लगाया गया था.
ट्रैफिक लाइट का उद्देश्य यातायात को नियंत्रित करना था.
1914 में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट अमेरिका में लगाई गई थी.