पहली बार किसने बनाई थी सेफ्टी पिन
रोजमर्रा की जिदंगी में महिलायें खासकर सेफ्टी पिन का इस्तेमाल जरुर करती हैं.
कपड़े टक करने के साथ-साथ सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं सेफ्टी पिन का अविष्कार किसने किया था ?
साल 1849 में एक अमेरिकी शख्स अपना कर्ज उतारने के लिए नए-नए अविष्कार करता रहता था.
इस शख्स का नाम वॉल्टर हंट था, जिसने साल 1849 में सेफ्टी पिन का अविष्कार किया था
पहली बार जब उसने सेफ्टी पिन को बेचा तो उसे 400 डॉलर मिले थे.
वॉल्टर हंट ने पत्नी के शर्ट के टूटे बटन के लिए
एक तार के इस्तेमाल से पिन जैसी चीज बनाई और बटन की जगह पर उसे लगा दिया.
यहीं से उसके दिमाग में सेफ्टी पिन बनाने का ख्याल आया.