भारत में किसने किया था पेन का अविष्कार

क्या आपको जानकारी है भारत में सबसे पहले पेन का अविष्कार किसने किया था? 

भारत में सबसे पहले पेन का अविष्कार डॉ राधिका नाथ साह ने किया था.

डॉ राधिका नाथ शाह ने साल 1910 में कलम का अविष्कार किया था.

साल 1905 में डॉ ए.एस. राधिका शाह ने वाराणसी में लक्ष्मी पेन वर्क्स की स्थापना की थी.

डॉ ए.एस. राधिका शाह भारत में अमेरिकी फाउंटेन पेन पाने वाले व्यक्ति बने.

19वीं सदी के अंत और 20वी सदी की शुरुआत में ब्रिटिश औपनिवेशिक  काल में फाउंटेन पेन का अविष्कार हुआ.

अभिजीत वर्ग के लोग फाउंटेन पेन का इस्तेमाल उसकी प्रभावशीलता की वजह से करते थे.

आधुनिक फाउंटेन पेन का अविष्कार साल 1884 में लुईस वाटरमैन के द्वारा पेटेंट किया गया था.