भारत में कौन लेकर आया था चाय, कब से हुई इसे पीने की शुरुआत

हमारे देश के अधिकतर घरों में सुबह की शुरुआत चाय के बिना नहीं होती है

चाय की दीवानगी कुछ इस कदर है कि सिर दर्द होने पर चाय, मूड खराब होने पर चाय, ठंड में चाय, चाय पर चर्चा बस चाय पीना का बहाना चाहिए 

भारत मं चाय का बिजनेस धड़ल्ले से चल रहा है यहां लोगों का चाय के प्रति अलग ही प्यार है

क्या आप जानते हैं भारत में चाय को लेकर कौन आया था

1610 में डच व्यापारी चाय को चीन से यूरोप ले गए और धीरे-धीरे ये पूरी दुनिया की प्रिय पेय पदार्थ बन गई

भारत में चाय पहली बार सन् 1834 में अंग्रेज लेकर आए

सन् 1815 में अंग्रेज यात्रियों का ध्यान असम में उगने वाली चाय की झाड़ियों पर गया

भारत के तत्कालिक गर्वनर जनरल लॉर्ड बैंटिक ने भारत में चाय की परंपरा शुरू करने और उसके उत्पादन की संभावना तलाश करने के लिए एक समिति का गठन किया

1835 में असम में चाय के बाग लगाए गए

आज विश्व में चाय उत्पादन में भारत का पहला स्थान है