भारत में कौन लेकर आया था अंगूर
अंगूर एक ऐसा फल है जो अधिकतर लोगों को खूब भाता है.
दुनिया भर में अंगूर की खेती की जाती है.
अंगूर से बनी वाइन की कीमत काफी अधिक होती है.
ये फल स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा होता है.
लेकिन अंगूर भारतीय है या फिर विदेशी फल है .
भारत में अंगूर लेकर कौन आया था ?
लगभग 8 हजार सालों से अंगूर की खेती हो रही है.
लेकिन भारत में अंगूर लाने का श्रेय बाबर को दिया जाता है.
बाबर जब भारत आया था अपने साथ अंगूर, अनार और खरबूजा जैसे फल लेकर आया था.