दुनिया में पहली बार किसने खरीदा था मोबाइल
आज के दौर में मोबाइल हमारी जिदंगी का अहम हिस्सा बन गया है.
हर दिन हजारों की संख्या में दुनिया भर में स्मार्टफोन की बिक्री होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में पहली बार मोबाइल किसने खरीदा था ?
दुनिया का पहला मोबाइल फोन मोटरोला के रिसर्चर मार्टिन कपूर ने साल 1973 में बनाया था.
ये एक प्रोटोटाइप मोबाइल फोन था.
इस फोन को देखकर ही दुनिया में दूसरे सारे मोबाइल फोन सेट बनाए गए.
साल 1983 में इस फोन को बिक्री करने के लिए जारी किया.
इस फोन की कीमत उस वक्त 3995 डॉलर थी.
जिसको एक अमेरिकी शख्स ने 4000 डॉलर रुपए मे खरीदा था.