दुनिया में पहली बार कौन बना था जोकर

हर साल 19 अप्रैल को दुनियाभर में सर्कस डे मनाया जाता है.

फिजिकल ह्यूमर से सर्कस में जोकर लोगों को हंसाने की कोशिश करता है.

दुनिया के पहले जोकर की जानकारी इजिप्ट के पांचवे राजवंश के करीब 2400 के आसपास मिलती है.

Joseph Grimaldi ने पहली बार साल 1801 में जोकर के चेहरे को सफेद रंग से रंगना शुरु कर दिया.

दावा किया जाता है कि Joseph Grimaldi ही दुनिया के पहले जोकर थे.

Joseph Grimaldi  डांसर के साथ-साथ दूसरों का मनोरंजन करने वाले परिवार से थे.

4 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांसर के रुप में की थी.

आधुनिक सर्कस की शुरुआत फिलिप एस्टली ने की थी.