दुनिया का सबसे महंगा पेड़ कौन सा है 

पेड़ हमें ऑक्सीजन, छांव, फल और पेपर देते हैं.

बहुत लोग अपने गॉर्डन में तरह-तरहे के पेड़-पौधे लगाते हैं.

आज जानेंगे कि दुनिया का सबसे महंगा पेड़ कौन सा है? 

दुनिया का सबसे महंगा पेड़ अफ्रीकन ब्लैकवुड है.

इसका दूसरा नाम डालबर्गिया मेलानोक्शाइलॉन है.

इस पेड़ की कीमत तकरीबन 10 हजार डॉलर के आसपास होती है.

भारत में इसकी कीमत 8 लाख रुपए से अधिक हो सकती है.

इस पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल म्यूजिकल इंस्टूमेंट्स बनाने में होता है.

इस पेड़ की ग्रोथ बहुत स्लो होती है.