दुनिया का सबसे लंबा गाना कौन सा है
अधिकांश लोगों को गाना सुनने का शौक होता है.
क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे लंबा गाना कौन सा है ?
दुनिया का सबसे लंबा गाना रामचरित्रमानस है.
यह गाना 138 घंटे, 41 मिनट और 20 सैकेंड का है.
वाराणसी के डॉ जगदीश पिल्लई ने 138 घंटे, 41 मिनट और 2 सैकेंड के रामचरित्रमानस को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
जिसके बाद से रामचरित्रमानस दुनिया का सबसे लंबा गाना बन गया है.
डॉ जगदीश पिल्लई ने कविता के शब्दों को धुन पर सेट करके इस गाने को खुद बनाया है.