भारत का सबसे कम पढ़ा लिखा राज्य कौन सा है 

केरल भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा राज्य है इसके बारें में तो सभी जानते हैं. 

लेकिन भारत का सबसे कम पढ़ा लिखा राज्य कौन सा है ये आप जानते हैं ? 

आज हंम आपको भारत के सबसे कम साक्षरता वाले जिले के बारें में बतायेंगे.

सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला मध्यप्रदेश में स्थित है.

इस जिले का नाम अलीराजपुर है.

अलीराजपुर में केवल 36.10 प्रतिशत लोग ही साक्षर हैंं.

ये जिला भारत का सबसे कम साक्षरता वाला जिला है.