भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
भारत विशाल देश है.
हमारे देश में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं.
हमारे देश में हर राज्य अपनी अलग-अलग पहचान के लिए मशहूर है.
आज हम जानेंगे कि भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
गुजरात में स्थित शहर कच्छ भारत का सबसे ब़ड़ा जिला है.
इसे कच्छ ऑफ रन के नाम से जाना जाता है.
कच्छ को दुनिया का सबसे बड़ा खारा रेगिस्तान माना जाता है.
आपको बता दें कि कच्छ का कुल क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है.
कच्छ घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है.
ये अपनी संस्कृति और विरासत के लिए मशहूर है.