भारत का वो कौन सा शहर है जो पानी की किल्लत से जूझ रहा है
भारत का जाना-माना शहर बेंगलुरु इन दिनों जल संकट से जूझ रहा है
हाथ धोने और पीने के पानी तक की समस्या से लोग जूूझ रहे हैं. गर्मी की शुरुआत से पहले ही कर्नाटक में पानी की समस्या लोगों के जीवन पर असर डालने लगी है
कर्नाटक के लोग पानी के निजी टैंकरों पर निर्भर हैं. वहींं, पानी की उनकी कमी टैंकर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति ठप है
बेंगलुरु में कोई कार वॉश करते, गार्डनिंग करते, कंस्ट्रक्शन करते, रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस करते या वाटर फ़ाउंटेन का इस्तेमाल करते हुए मिलता है तो उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा
इस बार बेंगलुरु में सूखा पड़ने की वजह से जल संकट गहरा गया है. शहर में पेड़ काफी कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से अब पहले की तरह भूमिगत जल नहीं बचा है
बेंगलुरु में पानी की किल्लत मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री आवास में भी पानी के टैंकर आते जाते देखे गए हैं
बेंगलुरु में रेस्टोरेंट में लोगों को हाथ धोने के लिए पानी नहीं मिल रहा है
बैंगलोर के अलावा मुंबई, कोलकाता, जयपुर, इंदौर, अमृतसर, पुणे, श्रीनगर समेत करीब 30 शहर शामिल हैं जो जल संकट से जूझ रहे हैं