जयपुर का सबसे बड़ा किला कौन सा है 

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर दिखने में बहुत खूबसूरत है.

देश-विदेश से लोग जयपुर में घूमने के लिए आते  हैं.

आज जानेंगे कि जयपुर का सबसे बड़ा किला कौन सा है? 

जयगढ़ किला जयपुर का सबसे बड़ा किला है.

यह जयपुर का सबसे मजबूत किला माना जाता था.

जय सिंह द्वितीय ने इस किले को बनवाया था.

इसको विजय किला भी कहा जाता है.

इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी तोप भी रखी हुई है.

इसके अतिरिक्त आमेर किला, नाहगढ़ किसा भी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.