दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है 

पूरी दुनिया में कुल 195 देश हैं. 

आज हम जानेंगे क्षत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है? 

क्षेत्रफल के हिसाब से रुस दुनिया का सबसे बड़ा देश है. इसकी सीमा 16 देशों के साथ लगती है.

रुस का क्षेत्रफल क्षेत्रफल- 17,075,400 वर्ग किमी है 

कनाड़ा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. इसका क्षेत्रफल-99,84,670 वर्ग किमी है.

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश संयुक्त राज्य अमेरिकाहै. ये 50 राज्यों से मिलकर बना है. इसका क्षेत्रफल 98,26,675 वर्ग किमी है.

चीन चौथा दुनिया का बड़ा देश है. इसका क्षेत्रफल-95,98,094 वर्ग किमी है.

ब्राजील पांचवा बड़ा देश है. इसका क्षेत्रफल-85,14,877 वर्ग किमी है.

ऑस्ट्रेलिया छठें स्थान पर आता है. इसका क्षेत्रफल क्षेत्रफल-76,17,930 वर्ग किमी है.

भारत सातवां दुनिया का सबसे बड़ा देश है. लेकिन जनसंख्या के हिसाब से ये पहले नंबर पर है.

भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है.