किस भारतीय महिला ने पहली बार पहनी थी साड़ी
साड़ी को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ा जाता है.
साड़ी भारतीय महिलाओं की पहचान है.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में किस महिला ने सबसे पहले साड़ी पहनी थी ?
भारत में यजुर्वेद में सबसे पहले साड़ी का जिक्र देखने को मिलता है.
जबकि ऋग्वेद में वर्णन है कि यज्ञ या हवन के वक्त पत्नी को साड़ी देने का विधान था.
धीरे-धीरे साड़ी भारतीय परंपरा का हिस्सा बनती चली गई.
ब्रिटिश राज से पहले बिना ब्लाउज के साड़ी पहनने का विधान था.
रवीन्द्र नाथ टैगोर के भाई सत्येंद्र नाथ टैगोर की पत्नी ज्ञान दानंदिनी ने पहली बार साड़ी के साथ ब्लाउज पहना था.
ज्ञानदाननंदिनी देवी पहली बंगाली महिला थी जिन्होंने ब्लाउज पहना था.