किस भारतीय ने पहली बार खरीदी थी टेलीविजन

हर साल 21 नवबर को टेलीविजन डे के रुप में मनाया जाता है.

आज हम आपको बतायेंगे कि किस भारतीय ने सबसे पहले टेलीविजन खरीदा था. 

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुए एक एग्जीबिशन में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के छात्र बी शिवाकुमारन ने पहली बार टीवी को पेश किया था. 

यह टेलीविजन एक कैथोड रे ट्यूब वाला था. 

इस टीवी के माध्यम से ब्रॉडकॉस्टिंग नहीं की गई थी.

इसे भारत की पहली टीवी के रुप में पहचान मिली. 

भारत में पहला टेलीविजन कोलकाता के एक नियोगी परिवार ने खरीदा था.

15 सितंबर 1959 को भारत में पहला टीवी आने केबाद सप्लाह में दो कार्यक्रम 1 घंटे के चलाए जाते थे.

साल 1975 तक भारत के 7 शहरों में टीवी की सेवाएं शुरु की गई थी.