किस भारतीय ने पहली बार खरीदी थी कार
आज के दौर में भारत में बहुत लोगों के पास कार है.
हर 1000 लोगों पर करीब 34 कार है.
लेकिन क्या आपको पता है भारत में पहली बार कार किसने खरीदी थी ?
पहली बार साल 1897 में कार विदेश से भारत आयी थी.
ये कार फ्रांस से भारत आयी थी. इसका नाम डेडियोन था.
कोलकाता में लॉन्च होने के बाद इस कार को क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी से जुड़े मिस्टर फोस्टर ने खरीदा था.
इसके तुरंत बाद जमशेदजी टाटा ने कार खरीदी थी.
जमशेदजी टाटा पहले भारतीय थे जिन्होंने कार खरीदी थी.