गर्मियों के मौसम में कौन सा ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए होता है फायदेमंद

गर्मियों के मौसम में ऐसे ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए जो शरीर को ठंडा रखें

आज जानते हैं गर्मियों में कौन सा ड्राई फ्रूट्स खाना चाहिए और इन्हे खाने का सही तरीका क्या है 

गर्मियों के मौसम में एक दिन में कितने ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए 

अंजीर की तासीर ठंडी होती है. रात भर अंजीर को पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसे खायें इससे शरीर ताकतवर रहता है. गर्मी में 2-3 टुकड़े अंजीर के खाने चाहिए

अंजीर

गर्मियों के मौसम में 8-10  किशमिश को 1  गिलास पानी में रातभर भिगो दें. सुबह किशमिश को चबाकर खा लें और इसका पानी पी लें.

किशमिश

2 से 3 छुहारे रात में पानी में भिगो दें और सुबह इन्हें काटकर दूध में उबालकर खा लें. 

छुहारे 

पानी में भीगे हुए बादाम खाने से पेट को ठंडक पहुंचती है. गर्मियों के मौसम 4-5 बादाम खाना काफी है.

बादाम