भारत का कौन सा जिला कहलाता है सात भाषा की भूमि
भारत में एक ऐसा भी जिला है जहां पर सात भाषायें बोली जाती हैं.
इस अनोखे जिले को सात भाषा की भूमि कहा जाता है.
इस जिले का नाम कासरगोड जिला है.
यह जिला केरल में स्थित है. जो अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है.
केरल में केवल 14 जिले ही आते हैं.
कासरगोड जिले में सात तरह की भाषायें बोली जाती हैं.
यहां पर मल्यामल, कन्नड, तुलू, कोंकणी, बेरी, मराठी और उर्दू बोली जाती है.
इसकी सीमा पश्चिमी में अरब सागर और पूर्व में पश्चिमी घाट से लगती है.