दुनिया की सबसे साफ नदी किस देश में है

पूरी दुनिया में लाखों नदियां हैं. 

दुनिया में तकरीबन 1,50,000 नदियां है.

कई नदियां साफ-सुथरी हैं.

आज हम जानेंगे कि दुनिया की सबसे साफ नदी कौन सी है? 

दुनिया की सबसे साफ नदी ग्रीनलैंड में स्थित है.

नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में मौजूद इस देश की नील नदी को दुनिया की सबसे साफ नदी माना जाता है.

अगर भारत की बात की जाये तो मेघालय की नदी देश की सबसे साफ नदी है.

भारत की सबसे साफ नदी का नाम उमंगोट है. 

इस नदी का पानी कांच की तरह साफ है. इसमें नीचे तल के पत्थर भी दिखाई देते हैं.