UNSC में दुनिया के कौन-कौन से देश शामिल हैं 

UNSC का पूरा नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद है.

इंग्लिश में इसको UNITED NATIONAL SECRUITY COUNCIL कहते हैं.

यह संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक है.

आज हम आपको बतायेंगे कि UNSC में दुनिया के कौन-कौन से देश शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य देश शामिल हैं.

इसमें 5 स्थायी सदस्य और 10 अस्थायी सदस्य हैं.

UNSC में

UNSC  के स्थायी सदस्यों में चीन, फ्रांस, रुस, यूनाअचेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है. 

UNSC  के स्थायी सदस्यों के पास वीटो अधिकार भी होते हैं.