भारत का कौन सा शहर कहलाता है चाय नगरी 

भारत का हर राज्य अपनी खासियत के लिए मशहूर है.

अपनी खासियत की वजह से ही शहरों को पहचान मिलती है.

भारत में चाय उत्पादन के लिए बहुत  कम ही जगह मशहूर है.

चाय का उत्पादन भले ही भारत के कम राज्यों में होता है लेकिन दुनिया में भारत चाय का दूसरा उत्पादक देश है.

भारत के उत्तरी भाग में 83 प्रतिशत भाग में तो दक्षिण में 17 प्रतिशत चाय उगाई जाती है.

अमेरिका, ईरान,  रुस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश भारत से चाय मंगवाते हैं.

आज जानेंगे कि भारत का कौन सा शहर चाय की नगरी कहलाता है.

असम के डिब्रूगढ़ को चाय की नगरी कहा जाता है. यहां का चाय का उत्पादन सबसे अधिक होता है.