भारत का कौन सा शहर कहलाता है ब्लू सिटी
राजस्थान का जयपुर पिंक सिटी है ये तो हम सभी जानते हैं.
लेकिन क्या आप ब्लू सिटी के बारें में जानते हैं ?
भारत का ब्लू सिटी शहर राजस्थान में ही मौजूद है.
जोधपुर ब्लू सिटी के नाम से मशहूर है.
राजस्थान का खूबसूरत शहर जोधपुर अपने रंग की वजह से मशहूर है.
सुबह के वक्त जब सूर्य निकलता है और शाम में जब सूर्य छिपता है तब इस शहर की खूबसूरती देखने लायक होती है.
558 सालों पहले राव जोधा ने इस शहर को बसाया था.
इस शहर में मौजूद सभी घरों को नीले रंग से रंगा गया है.
तपती गर्मी से बचने के लिए यहां घरों को नीले रंग से पेंट किया गया है.